• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Virat Kohli and Suryakumar meet and greet Hongkong players on the sidelines
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (18:36 IST)

कोहली ने साइन की जर्सी तो सूर्य ने दिया बल्ला, ऐसा रहा हॉंगकॉंग के खिलाड़ियों संग मिलन (Video)

कोहली ने साइन की जर्सी तो सूर्य ने दिया बल्ला, ऐसा रहा हॉंगकॉंग के खिलाड़ियों संग मिलन (Video) - Virat Kohli and Suryakumar meet and greet Hongkong players on the sidelines
दुबई:भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर ग्रुप ए से सुपर चार में प्रवेश किया।

भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है।

अगर यह कहा जाए कि कल भारत ने मैच जीता और हॉंगकॉंग ने दिल जीता तो गलत नहीं होगा। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से पहले हॉंगकॉंग खेल में थी। इसके अलावा उनके बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों के सामने काफी रन बनाए।

जब मैच खत्म हुआ तो हॉंगकॉंग की टीम भारतीय ड्रेसिंग रुम में आई। खिलाड़ियों ने आपस में बातचीत की। अर्धशतक बनाने वाले 2 खिलाड़ी विराट कोहली जर्सी और कैप्स पर साइन करते हुए नजर आए तो सूर्यकुमार यादव बल्ला भेंट करते हुए नजर आए।


अंतिम 3 ओवर में भारत ने बनाए 54 रन

भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाये।

सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 98 रन की नाबाद साझेदारी निभायी। इन दोनों में सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौके जमाये जिससे कोहली का अर्धशतक थोड़ा फीका पड़ गया।

कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्हाोंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाये थे। पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में 35 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने 44 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े।

सूर्यकुमार 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिये जिससे उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। इस 20वें ओवर में भारत ने 26 रन जोड़े।

भारत की शुरूआत धीमी रही जिसमें केएल राहुल (36) और कप्तान रोहित शर्मा (21) बड़ी पारी नहीं खेल सके।
चोट से वापसी कर रहे राहुल से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन 36 रन के लिये उन्होंने 39 गेंद लीं। उन्होंने दो छक्के जड़े जिसमें से एक फ्री हिट पर लगा।

कप्तान रोहित भी 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गये, उन्हें आयुश शुक्ला ने आउट किया। रोहित इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12,000 रन भी पूरे किये।मोहम्मद गजनफर की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में राहुल विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गये।

टीम ने 13 ओवर में इन दोनों के विकेट गंवा दिये थे जिससे स्कोर दो विकेट पर 94 रन था। फिर कोहली और सूर्यकुमार क्रीज पर थे जिन्हाोंने महज 42 गेंद में नाबाद 98 रन की साझेदारी निभायी।टीम ने अंतिम तीन ओवर में 54 रन जोड़े।

पहले पॉवरप्ले में ही हॉंगकॉंग ने बनाए 51 रन

हांगकांग के लिये इस पहाड़ से लक्ष्य तक पहुंचना नामुमकिन था, पर उसके बल्लेबाजों ने शानदार जज्बा दिखाया और केवल पांच विकेट गंवाये।

पहले 6 ओवर में ही टीम ने 2 विकेटों को खोकर 51 रन बनाए और बल्लेबाजों के लिए नींव रखी। इसके अलावा टीम ने अंतिम दो ओवर में 33 रन जोड़े लेकिन तब तक मैच हाथ से जा चुका था। हालांकि तब भी भारतीय टीम से मैच जीतने का मजा हॉंगकॉंग टीम छीन चुकी थी।

भारत के लिये आवेश खान सबसे खर्चीले साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट झटका। अर्शदीप सिंह ने भी चार ओवर में 44 रन लुटाये और एक विकेट झटका।

हांगकांग टीम ने दूसरे ही ओवर में यासिम मुर्तजा (09) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने दो चौके जड़े। कप्तान निजाकत खान (10) रविंद्र जडेजा के शानदार क्षेत्ररक्षण का शिकार होकर रन आउट हुए।

बाबर हयात हालांकि टिककर खेले, उन्होंने 35 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के से 41 रन की पारी खेली। 12वें ओवर में जडेजा की अराउंड द स्टम्प गेंद उनके बल्ले का किनारा लगकर र्शाट थर्डमैन पर आवेश खान के हाथों में समां गयी।

आवेश खान ने 15वें ओवर में एजाज खान (14 रन) को बोल्ड किया।कप्तान रोहित ने 17वें ओवर में कोहली को गेंद थमायी जिन्होंने एक ओवर में छह रन दिये।भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हांगकांग के किचिंत शाह (30 रन) के रूप में झटका। किचिंत आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे।
ये भी पढ़ें
US Open के तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, फर्नांडीज और सकारी बाहर