फाइनलिस्ट करेंगे Asia Cup की मेजबानी, 15 साल बाद पाक तो 13 साल बाद श्रीलंका को मिला मौका
साल 2022 के Asia Cup एशिया कप में फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को इस बार एशिया कप की मेजबानी मिली है। 31 अगस्त से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच Pakistan पाकिस्तान में खेले जाएंगे तो बाकी के 9 मैच Srilanka श्रीलंका में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि यह 15 साल बाद होगा जब पाकिस्तान में एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका को भी हायब्रिड मॉडल के कारण इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पिछले संस्करण की विजेता श्रीलंका साल 2010 के बाद पहली बार एशिया कप की मेजबानी करेगी।
सितंबर में होने वाले एकदिवसीय एशिया कप 2023 के चार मैच पाकिस्तान में जबकि अन्य नौ मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' को एसीसी की पुष्टि मिलने के बाद टूर्नामेंट पाकिस्तान में चार मैचों के साथ शुरू होगा। उसके बाद अंतिम नौ मैचों लिये टूर्नामेंट श्रीलंका का रुख करेगा।उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने यह हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किया था।
एशिया कप 2023 भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, अफगानिस्तान और नेपाल सहित छह टीमों का टूर्नामेंट होगा। नेपाल ने पहली बार इस आयोजन में जगह बनायी है।साल 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 एशिया कप में पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका गत एशियाई चैंपियन है। इस साल श्रीलंका ग्रुप-बी में बंगलादेश और अफगानिस्तान के साथ है, जबकि भारत को लीग चरण में पाकिस्तान और नेपाल के ग्रुप में रखा गया है।हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-चार चरण में प्रवेश करेंगी। दूसरे चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी।