• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. एशिया कप क्रिकेट 2010
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली। , शुक्रवार, 2 मई 2014 (14:55 IST)

केविन पीटरसन घमंडी नहीं : डि काक

केविन पीटरसन घमंडी नहीं : डि काक -
FILE
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने का पूरा आनंद ले रहे हैं और कप्तान केविन पीटरसन की जो छवि बनाई गई है उन्होंने इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को उससे पूरी तरह भिन्न पाया।

डि काक ने डेयरडेविल्स के अभ्यास सत्र से इतर पत्रकारों से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरी इस आईपीएल से पहले कभी केपी से बात या मुलाकात नहीं हुई थी। लोगों ने उनके अहंकार को लेकर काफी बातें की है लेकिन मैंने उनमें ऐसा कुछ नहीं देखा। इसलिए लोग जब उनके बारे में ऐसी बातें करते हैं तो मैं नहीं जानता कि उनका मतलब क्या होता है।’

उन्होंने कहा, ‘केपी मैदान पर काफी आक्रामक दिखते हैं क्योंकि कप्तान को अपने खिलाड़ियों को चौकन्ना रखना होता है।’ डि काक ने स्वीकार किया कि वह पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में डेयरडेविल्स के साथ अधिक सहज महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘जब आपके आसपास जाने पहचाने चेहरे हों तो मदद मिलती है। मैं गैरी कर्स्टन और सहायक कोच रोब वाल्टर्स के रहने से काफी सहज महसूस करता हूं। भाग्यशाली हूं कि जिन लोगों को मैं जानता हूं वे मेरे आसपास हैं।’

डि काक ने कहा, ‘सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ में काफी ऑस्ट्रेलियाई थे। मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मैं हैदराबाद में असहज था।’ (भाषा)