Arunachal Pradesh Election : पेमा खांडू बोले, भाजपा की लोकप्रियता के कारण कांग्रेस के कई उम्मीदवार चुनावी मैदान से हटे
Statement of Pema Khandu regarding Congress candidates : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता के कारण कई कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी दौड़ से हट गए हैं। खांडू ने कांग्रेस नेता नबाम तुकी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, राज्य के लोगों ने कुशासन और कुप्रबंधन के कारण कांग्रेस को अपने दिल से निकाल दिया है।
खांडू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के लोगों ने भाजपा द्वारा शुरू किए गए विकास पथ को देखा है और कहा कि केवल सत्तारूढ़ पार्टी ही राज्य को और विकास की तरफ ले जा सकती है। खांडू ने कांग्रेस नेता नबाम तुकी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, राज्य के लोगों ने कुशासन और कुप्रबंधन के कारण कांग्रेस को अपने दिल से निकाल दिया है।
भाजपा ने कभी भी पैसे की राजनीति में विश्वास नहीं किया : खांडू ने कहा, भाजपा ने कभी भी पैसे की राजनीति में विश्वास नहीं किया और कभी भी किसी कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव मैदान से हटने के लिए प्रलोभन नहीं दिया। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि केवल भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है।
कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने मंगलवार को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को पैसे का प्रलोभन दे रही है। तुकी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से काफी पैसा देने की पेशकश किए जाने पर उनकी पार्टी के कई उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया।
हमारा मूल मंत्र विकास है : मुख्यमंत्री ने कहा, कई कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किया और जिन्होंने बाद में नामांकन दाखिल किया, उन्होंने भाजपा सरकार के विकासोन्मुख प्रदर्शन के कारण अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसा विकास राज्य में कांग्रेस शासन के दौरान कभी नहीं देखा गया था। हम कभी भी पैसे की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं और हमारा मूल मंत्र विकास है।
खांडू ने दावा किया कि कोई पार्टी अगली सरकार बनाने का दावा कैसे कर सकती है जब उसने 30 उम्मीदवार भी नहीं उतारे हैं। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही प्रचंड बहुमत से जीतेगी और राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी अगली सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को छोड़कर किसी भी पार्टी ने विधानसभा की सभी 60 सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।
भाजपा के 9 अन्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके : खांडू मुक्तो सीट से और भाजपा के नौ अन्य प्रत्याशी निर्विरोध विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर धार्मिक आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। खांडू का आरोप राज्य की एक प्रमुख संस्था अरुणाचल क्रिश्चियन फोरम द्वारा राज्य में गैर भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा के बाद आया है।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार उतारे हैं, इसके बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 20 सीट पर, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 14 सीट पर, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने 11 सीट पर, अरुणाचल डेमोक्रेटिक पार्टी ने चार सीट पर और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेएसपी) एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। अरुणाचल प्रदेश में राज्य विधानसभा और लोकसभा की दो सीट के लिए चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour