महान टीम प्रयासों से मिली सफलताः श्रीकांत
राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा है कि भारतीय टीम ने सभी शीर्ष टीमों को हराकर यह जीत हासिल की है।1983
के विश्वकप के फाइनल में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे श्रीकांत ने कहा- यह महान जीत है। यह महान टीम प्रयास का नतीजा है। बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और उसके साथ सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के इस अनोखे मेल की बदौलत ही यह जीत हासिल हुई है।उन्होंने कहा- इस टीम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कठिन परिस्थितियों से निकलने की असीम क्षमता है। विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने अपनी जमीन पर विश्व विजेता बनने का गौरव पाया है। उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 91 रन तथा गौतम गंभीर की 97 रनों की बेहतरीन पारी तथा विराट कोहली के प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि सचिन ने विश्व कप के दौरान हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और विश्व कप जीतने का उनका सपना आखिरकार साकार हो ही गया।उन्होंने युवराज सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा- मैं युवराज के लिए बेहद खुश हूँ। टीम में उनके जैसा ऑलरांउडर होना बेहद जरूरी है तथा मैच में जरूरत के समय उनकी इस क्षमता का उदाहरण विश्व कप के दौरान देखने को मिला है। इस दौरान वे टीम के दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी क्रर्स्टन के भी योगदान को नहीं भूले और टीम की जीत के लिए उन्हें बधाई दी। (वार्ता)