शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: कोलंबो , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (10:12 IST)

पाकिस्तान पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना

पाकिस्तान पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना -
पाकिस्तानी टीम पर शनिवार को यहाँ श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप में धीमे ओवर रेट से गेंदबाजी करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

मैच के अंत में पाया गया कि पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था जिसके बाद मैच रैफरी क्रिस ब्राड ने टीम पर जुर्माना लगाया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार यदि कोई टीम उसे दिए गए समय में कम ओवर फेंकती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। यदि किसी टीम ने एक ओवर कम फेंका है तो उसके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है जबकि कप्तान को दोगुना जुर्माना भरना पड़ता है।

इस तरह से अफरीदी पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। (वार्ता)