बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 15 मार्च 2011 (23:02 IST)

कनाडा के खिलाफ करेंगे प्रयोग : पोंटिंग

कनाडा के खिलाफ करेंगे प्रयोग : पोंटिंग -
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने संकेत दिया है कि कनाडा के खिलाफ बुधवार को यहाँ केएम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले ग्रुप 'ए' मैच में टीम कुछ प्रयोग कर सकती है।

पोंटिंग ने मैच से पूर्व कहा कि हम इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बल्लेबाज कैमरून व्हाइट को अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है।

कप्तान ने साथ ही कहा कि 23.00 का औसत लेकर चल रहे व्हाइट की फॉर्म टीम के लिए बहुत ज्यादा चिंता का विषय नहीं है। व्हाइट ऑस्ट्रेलिया की केन्या के खिलाफ 60 रन की जीत में रविवार को दो रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस समय ज्यादा सिरदर्दी उसके स्पिनरों जेसन क्रेजा और स्टीवन स्मिथ का प्रदर्शन है जो केन्या के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। क्रेजा ने आठ ओवर में 36 रन दिए थे जबकि स्मिथ ने छह ओवर में 36 रन दिए थे। टीम जब नाकआउट क्वार्टर फाइनल दौर में पहुँचेगी तब स्पिनरों के लिए जरूरी होगा कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट हासिल करें।

पोंटिंग ने कहा कि दोनों स्पिनरों ने केन्या के खिलाफ अपनी गेंदबाजी में कुछ प्रयोग किए थे। ऑफ स्पिनर क्रेजा ने कई ओवर राउंड द विकेट डाले थे जबकि स्मिथ का शुरुआती पावर-प्ले में इस्तेमाल किया गया था।

कप्तान ने कहा कि हालाँकि दोनों स्पिनरों ने कुछ प्रयोग जरूर किए हैं लेकिन मैं चाहूँगा कि वे विकेट भी हासिल करें। मैच के मध्य ओवरों के दौरान जब गेंद पुरानी हो जाती है और विकेट स्पिन लेने लगता है तब हमारे स्पिनरों को विकेट निकालने की जरूरत है। मैच के दौरान ये ओवर बहुत अहम होते हैं। (वार्ता)