मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

संगकारा ने पाक टीम को सराहा

श्रीलंका
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने पाकिस्तान की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस टीम ने स्पाट फिक्सिंग प्रकरण को पीछे छोड़ते हुए साबित किया है कि उसे खुद पर गर्व है।

श्रीलंका को शनिवार रात ग्रुप ए के नजदीकी मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 11 रन से हार झेलनी पड़ी थी। संगकारा ने कहा कि इस मैच में पाकिस्तानी टीम काफी मजबूत साबित हुई।

संगकारा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम मजबूत है। उन्होंने साबित किया कि उन्हें खुद पर गर्व है और मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली।

श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने पास आए मौकों का फायदा नहीं उठाया जिसकी वजह से हार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हम कुछ महत्वपूर्ण क्षणों को अपने हक में नहीं बदल सके।

संगकारा ने कहा कि शोएब का महेला और शाहिद का तिलकरत्ने दिलशान का विकेट लेना मैच के निर्णायक क्षण थे। इसके बाद चमारा सिल्वा थोड़ा धीमा खेले लेकिन अंत में जाकर उन्होंने लय हासिल की। कनाडा के खिलाफ पहले मुकाबले में पाँच विकेट लेने वाले अफरीदी ने इस मैच में भी चार विकेट झटके। (भाषा)