सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 20 मार्च 2011 (00:54 IST)

रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते सचिन

रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते सचिन -
भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए खेलते हैं।

धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहाँ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले विश्वकप के आखिरी लीग मैच के पूर्व कहा कि सचिन जब किसी मैच में उतरते हैं तो उनका ध्यान निजी उपलब्धियों पर नहीं होता है।

सचिन के पास इस मैच में शतकों का महाशतक और वनडे में 18000 रन पूरे करने का मौका रहेगा। धोनी ने कहा कि सचिन दो दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैं और ऐसे में जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है।

कप्तान ने कहा कि सचिन को यह पता रहता है कि वह किस रिकॉर्ड के आसपास हैं लेकिन वह कभी यह सोचकर बल्लेबाजी नहीं करते हैं कि मुझे यह उपलब्धि हासिल करनी है।

धोनी ने सचिन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हर मैच से पहले वह अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए जमकर मेहनत करते हैं. विकेट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और उसी हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं।

उन्होंने कहा कि सचिन टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं और वह टीम को सुझाव देते रहते हैं। कभी-कभार उनके पास दो-तीन आइडिया होते हैं और आप उनमें से सबसे उपयुक्त का चुनाव कर सकते हैं। (वार्ता)