बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 15 मार्च 2011 (16:05 IST)

तेंडुलकर से सीख लें पाक बल्लेबाज

तेंडुलकर से सीख लें पाक बल्लेबाज -
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से प्रेरणा और सीख लेने की सलाह दी है।

विश्वकप मैचों में कमेंट्री के लिए फिलहाल श्रीलंका में मौजूद अकरम ने साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्वकप मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर असंतुष्टि जताई।

अकरम ने सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को सलाह दी कि वे तेंडुलकर से बल्लेबाजी की कला और लंबी पारी खेलने की सीख लें।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज टीम को विश्वकप में अब तक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। अकरम का कहना है कि दोनों बल्लेबाजों को अपने बल्लेबाजी रवैए के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है।

अकरम ने कहा कि उन्हें तेंडुलकर से सीखना चाहिए, उसे देखिए वह 38 वर्ष से भी अधिक उम्र का है और वह फिर भी मजबूती से खेल रहा है। वह शुरुआती 10 ओवर में सामान्य क्रिकेट खेलता है और अपना विकेट तोहफे में नहीं देता।

पूर्व कप्तान ने कहा कि तेंडुलकर कई लोगों के आदर्श हैं और पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को उससे सीखना चाहिए कि लंबी पारी कैसे खेलें और विषम परिस्थितियों से कैसे निपटें। पाक क्रिकेटरों को तेंडुलकर से यह भी सीखना चाहिए कि वनडे क्रिकेट में लंबी पारी खेलने के लिए क्या जरूरी है।

उन्होंने कहा, कि अगर आपने शुरुआती 12 या 15 ओवरों में केवल 50 रन बनाए हैं और विकेट आपके हाथ में हैं तो आप अच्छी स्थिति में हैं। और यह पाकिस्तान की मजबूती है कि अगर उनके हाथ में विकेट हैं तो वे अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं। (भाषा)