मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 14 मार्च 2011 (18:14 IST)

टीम इंडिया पाँच खिलाड़ियों के बगैर चेन्नई पहुँची

विश्वकप
वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को यहाँ पहुँच गई। सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, युवराजसिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान टीम के साथ आज नहीं पहुँचे।

महेंद्रसिंह धोनी की टीम को नागपुर में पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया था। टीम दोपहर को जेट एयरवेज की फ्लाइट से यहाँ पहुँची और सीधे होटल चली गई। टीम इंडिया मंगलवार की सुबह अभ्यास करने जाएगी।

भारत ग्रुप बी में पाँच मैचों में सात अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के चार मैचों में छह अंक है। बांग्लादेश के पाँच मैचों में छह अंक हैं। इंग्लैंड के पाँच अंक है जिसे क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के लिए अगला मैच हर हालत में जीतना है। (भाषा)