सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 18 मार्च 2011 (15:08 IST)

आकिब ने पाकिस्तान का बचाव किया

आकिब ने पाकिस्तान का बचाव किया -
महान गेंदबाज इमरान खान और वसीम अकरम ने भले ही विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की रणनीति पर सवाल उठाया हो लेकिन सहायक कोच आकिब जावेद ने इस रणनीति का बचाव किया है।

इमरान, वसीम सहित कई पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों का मानना है कि पाकिस्तान की विश्वकप टीम में एक गेंदबाज की कमी है जिसकी वजह से उसे बड़ी टीमों के खिलाफ आगामी मैचों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आकिब का हालाँकि मानना है कि गेंदबाजी नहीं बल्कि पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम में निरंतरता की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘कोई भी टीम पाँच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ नहीं खेलती। लोग ये भूल रहे हैं कि हम तीन नहीं बल्कि चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। शाहिद अफरीदी अपने आलराउंडर के ठप्पे के बावजूद विशेषज्ञ गेंदबाज है और जब हम बैठकर अपने चार गेंदबाजों को चुनते हैं, उसका नाम सूची में पहले आता है।’

आकिब ने कहा, ‘इसके बाद हम ऑलराउंडर चुनते हैं, एक गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है और रज्जाक इस वर्ग में में आता है।’ (भाषा)