1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तराखंड
Written By भाषा
Last Modified: देहरादून , बुधवार, 18 जनवरी 2012 (23:58 IST)

गड़करी की यात्रा में बाधक बनी ठंड

नितिन गडकरी
कंपकपा देने वाली ठंडी हवाओं और बर्फ गिरने के कारण उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार में बाधा आ रही है और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को राज्य की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है।

गड़करी को हरिद्वार और देहरादून जिलों में रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे आ नहीं सके। भाजपा अध्यक्ष ने इसके बाद मोबाइल फोन के जरिए रैली को संबोधित करना पड़ा।

मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने भी अपनी गैरसेण, गोपेश्वर और चमोली जिले के अन्य इलाकों का दौरा रद्द करना पड़ा। उम्मीदवारों को भी भीषण सर्दी के कारण चुनाव प्रचार में बाधा आ रही है क्योंकि ज्यादातर लोग घर के अंदर हैं और वे रैलियां नहीं आयोजित कर पा रहे हैं। (भाषा)