संगीता घोष सोनी के धारावाहिक से करेंगी वापसी
टेलीविजन धारावाहिक ‘विरासत’ और ‘देस में निकला होगा चांद’ में मुख्य किरदार निभा चुकीं अदाकारा संगीता घोष, 7 वर्षों के लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। वे सोनी एंटरटेनमेंट के नए धारावाहिक में जल्द ही नजर आने वाली हैं।
संगीता ने कहा कि मैं सोनी का नया शो कर रही हूं और टेलीविजन पर अपनी वापसी को लेकर उत्साहित हूं। हालांकि उन्होंने धारावाहिक के संबंध में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया परंतु सूत्रों का कहना है कि यह बोल्ड सीरियल है। धारावाहिक की कहानी एक बड़ी उम्र की महिला की है, जिसे जवान पुरूष से प्यार हो जाता है। शो की शूटिंग जुलाई के अंत में शुरू होगी और इसका प्रसारण अगस्त से शुरू किया जाएगा।संगीता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शो ने मेरे अंदर उल्लास भर दिया है। 5-6 वर्ष बाद काम करके मुझे ऎसा महसूस हो रहा है कि मैं फिर से जी उठी हूं। संगीता ने इस बीच बॉलीवुड में भी शुरूआत की कोशिश की थी परंतु वहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। उनकी पहली फिल्म निर्देशक धर्मेश दर्शन की ‘भंवरा’ कभी रिलीज नहीं हो पाई। अफसोस जाहिर करते हुए संगीता ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक था।