• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

बानी में मेरा किरदार बेहद ही मजेदार है : उपासना सिंह

उपासना सिंह
लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से मशहूर अभिनेत्री उपासना सिंह फिलहाल कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘बानी -इश्क दा कलमा’ में नजर आ रही है। हाल ही में उपासना ने इस धारावाहिक में एंट्री की है।

अपने किरदार के बारे में उपासना का कहना है कि मेरा किरदार बेहद ही कलरफुल और मजेदार है। यह किरदार सकारात्मक किरदार है। इस किरदार के कई रंग है। यह इमोशनल है, मनोरंजक है, थोड़ी गुस्सैल है तो सबको तहे दिल से प्यार भी करती है। यह किरदार मुझे भी बेहद पसंद है इसलिए जब मुझे यह किरदार ऑफर किया गया था तब मैंने फौरन हां कह दी थी।

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘बानी इश्क दा कलमा’ में उपासना सोहम की चाची बनी हैं। इसके साथ ही उपासना कलर्स चैनल के कॉमेडी नाइटस विद कपिल में भी दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रही है।