सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

टीवी पर ‘दादागिरी’ करेंगे सौरव गाँगुली

टीवी पर ‘दादागिरी’ करेंगे सौरव गाँगुली -
दादा के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गाँगुली अब मैदान के बजाय टीवी पर दादागिरी करते हुए नजर आएँगे। ज़ी बंगला पर एक क्विज शो शुरू होने वाला है, जिसको संचालित करते हुए सौरव नजर आएँगे।

सौरव की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश की जाएगी। सौरव का दादा उपनाम होने से और मैदान में उनकी दादागिरी को ध्यान में रखते हुए इस शो का नाम दा‍दागिरी रखा गया है।

फिलहाल सौरव आईपीएल में व्यस्त हैं क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के वे कप्तान हैं। आईपीएल के बाद ही वे इस शो की शूटिंग शुरू करेंगे।