शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बेंगलुरु (वार्ता) , गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (11:07 IST)

रूपेश, पंकज, गीत और देवेन्द्र सेमीफाइनल में

रूपेश शाह पंकज आडवाणी  गीत सेठी देवेन्द्र जोशी
गत चैम्पियन रूपेश शाह, विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियन पंकज आडवाणी, अनुभवी खिलाड़ी गीत सेठी और देवेन्द्र जोशी ने ओएनजीसी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के पाइंट फार्मेट के सेमीफाइनल फाइनल में प्रवेश कर लिया।

रूपेश, पंकज, सेठी और जोशी ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट का खिताब एक बार फिर किसी भारतीय खिलाड़ी के ही पास रहने का रास्ता साफ कर दिया। सेमीफाइनल में सेठी का मुकाबला जोशी से होगा, जबकि रूपेश की भिड़ंत पंकज से होगी।

क्वार्टर फाइनल मैचों में 23 वर्षीय पंकज ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 151-54, 150-141, 36-151, 150-05, 150-61 और सेठी ने अपने ही देश के आलोक कुमार को 151-21, 150-07, 151-02, 150-05, 150-61 से शिकस्त दी।

अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में रूपेश ने हमवतन ध्रवु सितवाला को 113-150, 152-32, 150-142, 150-44, 151-74 से हराया जबकि जोशी ने थाईलैंड के प्राप्रूत चैतनसाकून को 150-89, 00-150, 138-151, 150-08, 150-70 से मात दी।