शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पेस-ड्लोही पुरुष युगल के फाइनल में

पेस पुरुष युगल फाइनल यूएस ओपन
भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में पहुँच गए हैं।

सातवीं वरीयता प्राप्त पेस और ड्लोही ने बुधवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के मेक्सिमो गोंजालेज और जुआन मोनाको की गैर वरीय जोड़ी को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से आसानी से हराया।

विजेता जोड़ी ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम करते हुए प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को संभलने का कोई मौका ही नहीं दिया। गोंजालेज और मोनाको ने पहले सेट में कुछ संघर्ष किया। लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने पूरी तरह हथियार डाल दिए।

पेस और ड्लोही का फाइनल में मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका के ब्रायन बंधुओं से होगा। उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के टॉमी रोब्रेडो और अर्जेंटीना के सर्जियो रायटमैन पर सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की।