• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पंजाब-केरल पदक तालिका में शीर्ष पर

पंजाब
पंजाब ने मदुरई में समाप्त हुई राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कों के वर्ग में छह स्वर्ण सहित दस पदक लेकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। केरल पाँच स्वर्ण इतने ही रजत और चार काँस्य पदक लेकर लड़कियों के वर्ग में चोटी पर रहा।

इसी चैंपियनशिप से सिंगापुर में होने वाले एशियाई युवा खेल और इटली में होने वाली विश्व युवा चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।

पंजाब के ट्रिपल जंपर अरपिंदर सिंह ने अपने पाँचवें प्रयास में 15.20 मीटर की दूरी नापकर चार साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ा। उड़ीसा के अमिया कुमार मल्लिक ने भी 200 मीटर की रेस 21.93 सेकंड में पूरी करके नया मीट रिकॉर्ड बनाया।

पंजाब के गोला फेंक के एथलीट गुरवंतसिंह को लड़कों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट जबकि आंध्रप्रदेश की धाविका जी मोनिका को लड़कियों के वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।