मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अल करामा से हारा मोहन बागान

अल करामा से हारा मोहन बागान -
फेडरेशन कप चैम्पियन मोहन बागान को पहले हाफ में मिडफील्डर मार्कोस परेरा के पेनल्टी गँवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम खालेद इबिन अल वालीद स्टेडियम में एएफसी कप के गुप डी मुकाबले में अल करामा से 1-0 से हार गई।

अल करामा के कैमरून के डिफेंडर रिचर्ड बोहोमो ने कप्तान बाईचुंग भूटिया को बॉक्स के अंदर गिराया, जिस पर बागान को पेनल्टी मिली।

हालांकि ब्राजील के परेरा 43वें मिनट में रीटेक किक मिलने के बावजूद अल करामा के गोलकीपर मोसाब बालहोस को छकाने में नाकाम रहे।

मोहम्मद अल हाम्वी ने 60वें मिनट में गोल करके अल करामा को बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई।

मोहन बागान अपने अगले मैच में 17 मार्च को कोलकाता में जोर्डन के अल वेहदात से भिड़ेगा। जोर्डन के क्लब ने ग्रुप डी के मैच में कल कुवैत एससी से 1-1 से ड्रॉ खेला।