शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (17:55 IST)

बिजली की कमी का अहसास खिलाड़ियों को भी

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश में बिजली की किल्लत का अहसास 19वीं एशियाई टेबल टेनिस में देश विदेश से आए खिलाड़ियों को भी हो गय, जब आयोजन स्थल की बिजली 15 मिनट के लिए गुल हो गई।

बिजली जाते ही आयोजन स्थल पर पूरी तरह से अंधेरा छा गया। आयोजकों ने जनरेटर चलाने की कोशिश की लेकिन उसने भी धोखा दे दिया।

जिस समय बिजली गईउस समय महिला एकल और मिश्रित युगल की स्पर्धा चल रही थी। काफी कोशिश करने पर 5 मिनट बाद जनरेटर चल सका और खेल शुरू हुआ। (वार्ता)