• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (16:52 IST)

विश्व कप हॉकी के लिए नौ टीमें क्वालीफाई

एफआईएच
एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप होने में लगभग छह महीने का समय बचा है, लेकिन यहाँ 28 फरवरी से 13 मार्च तक होने वाली इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप के लिए अभी 12 में से नौ टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है।

मेजबान भारत के अलावा कनाडा (तीसरे पैन अमेरिकी कप का विजेता), दक्षिण कोरिया ( आठवें एशिया कप का चैम्पियन), दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका कप का विजेता) और ऑस्ट्रेलिया (छठे ओसियाना कप का चैम्पियन) ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इसके अलावा 12वें यूरो हॉकी नेशन्स चैंपियनशिप के विजेता इंग्लैंड, उप विजेता जर्मनी, तीसरे नंबर पर रहे हॉलैंड और चौथे नंबर पर आने वाले स्पेन ने भी हॉकी की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।

एफआईएच के बयान के अनुसार विश्व कप के बाकी तीन स्थान के लिए 18 टीमें 31 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच फ्रांस के लिली, सात से 15 नवंबर तक न्यूजीलैंड के इनवरकार्गिल और 14 से 22 नवंबर के बीच अर्जेंटीना के क्वीलम्स में होने वाले क्वालीफाईंग टूर्नामेंटों में अपना भाग्य आजमाएँगी।