रूपेश-सानावे ने युगल खिताब जीता
रूपेश कुमार और सानावे थॉमस की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ओपन ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया और विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पहले यह जीत उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी।दो हफ्ते में अपने दूसरे ग्रांप्री फाइनल में खेल रही इस शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने जापान के हिरोकात्सु हाशिमोटो और नोरियासू हिराता की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी की चुनौती से पार पाते हुए 53 मिनट में 21-16, 15-21, 21-13 से जीत दर्ज की।रूपेश और थामस पिछले हफ्ते मेलबोर्न के ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रांप्री के फाइनल में पहुँचे थे। यह भारतीय जोड़ी 10 अगस्त से हैदराबाद में शुरू होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष युगल स्पर्धा में शिरकत करेगी।