WD
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा क्रेज रणबीर कपूर के लिए देखने को मिला। गेंद जितनी भी बार उनके कब्जे में जाती, दर्शक दीर्घा से तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट सुनने को मिलती रही। इस मैच से हुई कमाई मैजिक बस फाउंडेशन को दी गई, जो गरीब बच्चों के लिए कार्यरत है। विराट कोहली ने अपने फाउंडेशन ‘ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब’ की टीम लांच की।

PTI
मैच भले ही चैरिटी के लिए था लेकिन खिलाड़ियों ने इसे संजीदगी से खेला। रैफरी ने जितनी भी बार उनके खिलाफ फैसला दिया, युवराज सिंह नाराज दिखे। यही नहीं, गोल का मौका गंवाने पर उनकी खीज भी नजर आई। करीब 10,000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में ऑल स्टार टीम के कोच पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया थे। शब्बीर अहलूवालिया ने बॉलीवुड टीम के लिए 10वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

PTI
उसके बाद से रणबीर कपूर छाए रहे। उन्होंने जहीर खान को कई मौकों पर छकाया और रिवर्स फ्लिक पर टीम के लिए दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर उनके शॉट को ऑल स्टारके गोलकीपर ईशांत शर्मा ने बचा लिया।
रणबीर ने कुछ मिनट बाद हफर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और गोल करके स्कोर 4-3 कर दिया। फुटबॉलर सुनील छेत्री की कोचिंग वाली ऑल स्टार टीम ने आखिरी कुछ मिनटों में रक्षात्मक खेलते हुए मैच जीत लिया।
अभिषेक ने मैच के बाद कहा, ‘भारतीय क्रिकेटरों को 4-0 से जीतने की आदत है और हमें डर था कि इसी अंतर से ना हार जाएं। हमारी टीम खासकर रणबीर ने बेहतरीन खेल दिखाया।’ टीम संयोजन के बारे में उपकप्तान रणबीर ने कहा कि इस मैच के लिए सभी छह महीने से अभ्यास कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘जो भी हमारे साथ नियमित अभ्यास कर रहा था, उसे खेलने का मौका दिया गया। 4-3 से हारना कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि क्रिकेटरों को कड़ी चुनौती दे पाना फख्र की बात है।’ (भाषा/वेबदुनिया)