भारतीय पुरुषों को उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और जोर्डन के साथ ग्रुप बी में रखा गया है, जबकि महिलाएँ ग्रुप डी में नेपाल, लाओस और कजाखस्तान के साथ खेलेंगी। लीग चरण के बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें दूसरे चरण में पहुँचेंगी।
भारतीय दल की अगुवाई करेंगे अचंथा शरत कमल और राष्ट्रीय महिला चैंपियन के शमिनी करेंगे। (भाषा)