• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. सानिया सेमीफाइनल में
Written By वार्ता

सानिया सेमीफाइनल में

Sania in Semifinal | सानिया सेमीफाइनल में
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एजबेस्टन क्लासिक महिला टेनिस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 16वीं वरीयता प्राप्त हंगरी की मलिंडा चिजनिक को हरा सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं।

सानिया ने शुक्रवार को यहाँ खेले क्वार्टर फाइनल मैच में हंगरी की चिजनिक को 6-1 और 7-6 से हरा सेमीफाइनल में स्थान बनाकर विंबलडन की तैयारियों के पुख्ता संकेत दे दिए।

गैर वरीयता प्राप्त सानिया को 16वीं वरीयता प्राप्त चिजनिक को हराने में थोडा संघर्ष करना पड़ा। हालाँकि सानिया पहला सेट बड़ी ही आसानी से 6-1 से जीतने में सफल रहीं। उन्होंने इस सेट में अपने विपक्षी को केवल एक गेम ही जीतने दिया।

...लेकिन दूसरे सेट में चिजनिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और सानिया को कड़ी टक्कर दी। हंगरी की खिलाड़ीने इस सेट को टाईब्रेक तक खींच दिया, लेकिन आखिरकार सानिया ने इस सेट को भी 7-6 से जीतने में कामयाबी हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैच के बाद सानिया ने कहा मुझे क्ले कोर्ट पर थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। ऐसे में ग्रास कोर्ट के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना शानदार है। मैं हमेशा से ग्रास कोर्ट पर अच्छा खेलती हूँ। मैं चिजनिक के खिलाफ बस अपना नैसर्गिक खेल खेल रही थी और मुझे जीत भी मिली।

उधर, एक अन्य मैच में रूस की मारिया शारापोवा हारने से बाल-बाल बच गईं। बेल्जियम की यानिना विकमेयर ने शारापोवा को जबर्दस्त टक्कर दी। शारापोवा ने इस मैच के पहले सेट में बड़ी आसान जीत दर्ज की। उन्होंने पहला सेट 6-1 से जीता, लेकिन दूसरे सेट में विकमेयर ने वापसी करते हुए रूसी खिलाड़ी को 2-6 से हराकर मुकाबले में बराबरी पर पहुँच गई, लेकिन तीसरे सेट में शारापोवा ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए 6-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

चीन की ली ना ने स्विटजरलैंड की स्टीफनी वोएगले को 6-3 और 7-6 से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली। चौथी वरीयता प्राप्त ली ना ने अपनी विपक्षी को बड़ी ही आसानी के साथ हरा अंतिम चार का रास्ता तय किया।

अन्य मैच में 13वीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया की मगडालेना राएबोरिकेवा ने पोलैंड की उर्सजूला राडवास्का को आसानी के साथ 6-3 और 6-3 से हरा सेमीफाइनल में पहुँच गई।