Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 22 मार्च 2010 (19:00 IST)
शूमाकर ने चंडोक का स्वागत किया
भारत के नए फार्मूला वन ड्राइवर करुण चंडोक बहरीन में होने वाली ग्रां.प्री. रेस में अपने आगाज के लिए बेताब हैं और सात बार के विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर ने उनका स्वागत ‘वैलकम टू द गैंग’ कहकर किया।
भारत के फार्मूला वन में भाग लेने वाले वह दूसरे ड्राइवर हैं। ग्रां.प्री. 2 के बाद चंडोक हिस्पैनिया की ओर से बहरीन में सत्र की शुरुआत करेंगे। वित्तीय संकट से जूझ रही हिस्पैनिया की टीम बिना किसी टेस्ट के ग्रिड में शुरुआत करेगी।
चंडोक ने कहा कि मैं ड्राइवर परेड में शूमाकर से मिला और मुझे बहुत अच्छा जब उन्होंने मेरे पास आकर खुद अपना परिचय दिया। उन्होंने मुझे 'हैलो' कहा और फिर कहा 'वैलकम टू द गैंग'। मैंने मौजूदा विश्व चैम्पियन जेनसन बटन के साथ उनसे थोड़ी बात की।
शूमाकर खुद इस साल मर्सीडिज के साथ वापसी कर रहे हैं और चंडोक को लगता है कि इस खेल को ऐसी ही उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि फार्मूला वन में उनकी वापसी काफी अच्छी है। इससे काफी फार्मूला दर्शक भी वापसी करेंगे, जो पिछले कुछ दिनों से कम हो गए थे। (भाषा)