• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 5 दिसंबर 2007 (17:56 IST)

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक -
विश्व बाजारों से मिले तेजी के समाचारों के बीच अच्छी लिवाली का जोर रहने से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को फिर अपने रंग में दिखे। फार्मा, तेल एवं गैस, बैंकिंग और टिकाऊ उपभोक्ता सामान की कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) 209 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82 अंक चढ़ गए।

कारोबारियों का कहना है कि निवेशकों का ध्यान अब ऐसी कंपनियों के शेयरों की तरफ है, जो पिछले कुछ माह के दौरान आई तेजी से अछूते अथवा वांछित बढ़त नहीं पा सके थे। शेयर बाजारों की तरफ निरंतर बढ़ रहे धन प्रवाह का भी तेजी में योगदान है।

कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में बहुत अधिक उठापटक नहीं देखी गई। सत्र के शुरू में मंगलवार के 19529.50 अंक की तुलना में 19628.85 अंक पर खुला सूचकांक ऊँचे में 19790.92 अंक और नीचे में 19560.68 अंक तक गिरने के बाद कुल 208.57 अंक अर्थात 1.07 प्रतिशत के लाभ से 19738.07 अंक पर बंद हुआ।

निवेशकों से मिले सहयोग के चलते बीएसई का स्मालकैप 315.45 अंक चढ़कर 11271.96 अंक पर पहुँच गया। मिडकैप में 148.29 अंक ऊँचा रहा। बैंकेक्स, इंजीनियरिंग, धातु, आइल एंड गैस, पीएसयू और रियलिटी क्षेत्र के शेयरों ने लंबी छलांग लगाई जबकि रुपए की मजबूती का असर सूचना प्रौद्योगिकी के सूचकांक पर दिखा। निफ्टी 1.39 प्रतिशत अर्थात 81.65 अंक की छलांग से 5940 अंक पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में उतार से तेल और गैस कंपनियों के शेयरों को अच्छा समर्थन देखने को मिला। सत्र के दौरान बीएसई में कुल 2891 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ और इसमें से करीब एक तिहाई 2157 में लाभ 693 में नुकसान और 41 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में से सात के शेयर नीचे और 23 ऊपर बंद हुए।

सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में ओएनजीसी के शेयर ने सर्वाधिक 4.29 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। कंपनी का शेयर 49.60 रुपए बढ़कर 1206.30 रुपए पर बंद हुआ। निजी क्षेत्र की अग्रणी पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2902.80 रुपए पर 38.95 रुपए अर्थात 1.36 प्रतिशत का सुधार रहा।

बैंकिग वर्ग में एसबीआई के शेयर में 66.15 रुपए की बढ़त रही। बैंक का शेयर 2.85 फीसदी बढ़कर 2383.55 रुपए पर बंद हुआ। ऑटो मोबाइल की अग्रणी टाटा मोटर्स ने 3.95 प्रतिशत अर्थात 29.30 रुपए की बढ़त हासिल की। साढ़े सात सौ रुपए पर खुला कंपनी का शेयर ऊँचे में 783 रुपए और नीचे में 747 रुपए गिरने के बाद 771.75 रुपए पर पहुँच गया।