शिबू सोरेन अस्पताल में भर्ती
झारखण्ड के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को बेचैनी महसूस होने पर मंगलवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सोरेन को सुबह बेचैनी महसूस होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।उल्लेखनीय है कि सोरेन ने विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वे अपने उत्तराधिकारी के बारे में संप्रग के नेताओं से विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली जाने वाले थे।