• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 31 दिसंबर 2007 (22:40 IST)

मुलायम से भी बदतर मायावती-कांग्रेस

बसपा मायावती सरकार कांग्रेस
बसपा के प्रति अपने चुकते धैर्य का संकेत देते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि यदि मुलायम बद थे तो मायावती बदतर हैं।

कई राज्यों में बसपा से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अब मायावती को हलके में नहीं ले रही है विशेष तौर पर उत्तरप्रदेश में और पार्टी ने उनकी सरकार से मोर्चा लेने के लिए जनवरी में कई रैलियों के आयोजन की योजना बनाई है।

उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मायावती सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में मायावती विफल रही हैं वे हैं- कानून और व्यवस्था, बिजली और किसानों के मामले।

जोशी ने कहा कि दोनों ही जातिवादी और असामाजिक हैं हैं और दोनों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है तथा गलत लोगों को सर्मथन दिया है।

कांग्रेस 17 जनवरी को बुंदेलखंड में एक ऐसी रैली का आयोजन करेगी जिसे पार्टी के महासचिव राहुल गाँधी संबोधित करेंगे। इस रैली में क्षेत्र के सूखा प्रभावित किसानों की समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

ताज एक्सप्रेस वे के विस्थापितों को मुआवजा देने के मामले को लेकर अलीगढ़ और मथुरा में 20 जनवरी को और आगरा में अगले दिन रैलियों का आयोजन किया जाएगा। फरवरी के अंत में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी एक वृहद रैली को संबोधित करेंगी।