• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरू (भाषा) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (21:50 IST)

मल्लिका का हो सकता है नारको टेस्ट

सीरियल किलर मल्लिका
छह महिलाओं के कत्ल के मामले में यहाँ गिरफ्तार की गई कथित सीरियल किलर मल्लिका पर तीन और लोगों की हत्या करने का शक जताया गया है। इसे देखते हुए पुलिस उसका नारको परीक्षण कराने की योजना बना रही है।

मामले की जाँच कर रहे एक पुलिस अधिकारी उमेश ने कहा कि तीन व्यक्तियों ने अपने रिश्तेदारों के लापता होने की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि मल्लिका ने उनकी हत्या कर दी हो।

बहरहाल पुलिस उपायुक्त शरतचंद्र ने कहा कि हमें अभी यह पता करना है कि इन मामलों में तीनों के लापता होने में मल्लिका का हाथ है या नहीं।

उमेश ने कहा कि 43 वर्षीया मल्लिका से जानकारी हासिल करने में काफी मुश्किल हो रही है क्योंकि वह इससे अधिक खुलासा करने को तैयार ही नहीं है कि उसने साइनाइड देकर छह महिलाओं की हत्या की थी।

चंद्र ने कहा कि उसकी स्वीकारोक्ति के अनुसार उसने पहली हत्या 1999 में की थी। बाद के पाँच सालों में दूसरे कत्ल किए। बहरहाल लगता है कि वह अपने आपराधिक अतीत के एक हिस्से से ही परदा हटा रही है। उन्होंने कहा कि हमने जनता से इस मामले में कोई भी उपलब्ध सूचना देने को कहा है।

चंद्र ने कहा कि आरोपी ने केवल छह हत्याओं का खुलासा किया है तथा अधिक विवरण देने को तैयार नहीं दिख रही है। लिहाजा हमें उसका नारको परीक्षण कराना पड़ सकता है।

उमेश ने कहा कि उम्मीद है कि संबंधित अदालत से अनुमति प्राप्त करने तथा फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से समय मिलने के बाद दो तीन दिन में नारको परीक्षण करा लिया जाएगा।

मल्लिका पर आरोप है कि वह महिलाओं को स्थानीय मंदिरों में पूजा करने के बहाने बुलाती थी और उन्हें साइनाइड देकर मार डालती थी। इसके बाद वह उनके जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी।