• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: बलिया (भाषा) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (16:14 IST)

बलिया उपचुनाव में नीरज शेखर विजयी

बलिया उपचुनाव नीरज शेखर विजयी
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के निधन से रिक्त हुई बलिया लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नीरज शेखर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के विनयशंकर तिवारी से लगभग एक लाख 31 हजार मतों के भारी अंतर से हरा दिया है।

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार सपा उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को कुल 295735 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के विनयशंकर तिवारी को 164450 वोट मिले हैं।

भाजपा के वीरेन्द्रसिंह और कांग्रेस के राजीव उपाध्याय को क्रमश: 22723 और 10755 मत ही मिल सके और दोनों की जमानत जब्त हो गई। इस सीट पर 29 दिसंबर को मतदान हुआ था।