• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

गुलाम नबी आजाद की जान को खतरा

जम्मू-कश्मीर  गुलाम नबी आजाद
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की जान को खतरा होने की आशंका के चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि आजाद पर हमला हो सकता है। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें सचेत किया कि उनकी जान को खतरा है।

आजाद की सुरक्षा को पुख्ता करने को लेकर केन्द्र ने पहले ही कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।