• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मथुरा , रविवार, 11 मई 2014 (17:53 IST)

पिता-पुत्र को गोली मारकर चांदी लूटी

उत्तरप्रदेश
FILE
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में 16 किलो चांदी के आभूषणों से भरा थला लेकर आ रहे पिता-पुत्रों को घायल कर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया।

पुलिस के अनुसार गीतम सिंह और उनका पुत्र रवि शनिवार शाम करीब 7.30 बजे 16 किलो चांदी के घुंघरु लेकर मथुरा की ओर आ रहे थे। दोनों मोटरसाइकल पर सवार थे।

उन्होंने बताया कि पीछे से बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनका पीछा किया। अरतौनी गांव के करीब उन लोगों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया और 8 लाख रुपए के आभूषणों से भरा थला लूट ले गए।

पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया है। (भाषा)