FILE
उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान कर लिया था। रहमान ने कहा कि धर्म के पास समृद्ध संगीत परंपरा है।
हाल ही में पद्मभूषण से सम्मानित रहमान ने बताया कि मुझे इस्लाम की सबसे अच्छी बात यह लगी कि यह धर्म बिना शर्त वाले प्रेम पर आधारित है। यह एक अल्लाह और एक प्रेम पर भरोसा करता है। मैं विशेष तौर पर सूफी धारा की ओर आकर्षित हूँ जिसकी समृद्ध संगीत परंपरा है।
उन्होंने कहा कि चरमपंथियों द्वारा प्रचारित धारणा के विपरीत इस्लाम में संगीत पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। (भाषा)