भंवरी मामले में भगोड़े का आत्मसमर्पण
नर्स भंवरी देवी हत्याकांड मामले में भगोड़े अभियुक्त अशोक बिश्नोई ने मंगलवार को जालोदा गांव में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो को अशोक बिश्नोई की लंबे समय से तलाश थी। बिश्ना राम गिरोह के सदस्य अशोक पर भंवरी के शव को ठिकाने लगाने में संलिप्तता का आरोप है।उसने आज सुबह आत्मसमर्पण किया और उसे सीबीआई के सुपुर्द करने के लिए जोधपुर ले जाया जा रहा है। इस मामले में तीन आरोपी पुखराज, दिनेश और इंद्रा विश्नोई अब तक फरार हैं।नर्स भंवरी देवी जोधपुर के बिलाड़ा इलाके से पिछले एक सितंबर को लापता हो गई थी। आरोपियों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर शव को जलाने के बाद उसके अवशेष जालोदा गांव की एक नहर में फेंक दिए थे।सीबीआई का दावा है कि उसके पास इस बात की पुष्टि करने के लिए सबूत हैं कि 36 वर्षीय नर्स की कथित तौर पर एक राजनीतिक नेता के कहने पर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को जला दिया गया था। (भाषा)