Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012 (14:17 IST)
फलक की बहन का पता चला
दिल्ली पुलिस ने यहां एम्स में उपचार करा रही फलक की तीन साल की बहन का पता लगा लिया है। इससे एक दिन पहले ही अधिकारियों ने उसकी मां का पता लगाया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फलक की बहन कल बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली। पुलिस ने अपने सहयोगी कांत चौधरी से दूसरी शादी के लिए बच्ची की मां मुन्नी को मजबूर करने वाली लक्ष्मी से जब पूछताछ की तो तीन साल की सनोबर के बारे में जानकारी सामने आई।
अब पुलिस को मुन्नी के बड़े बेटे की तलाश है। लक्ष्मी ने तीन साल की बच्ची को अपने एक रिश्तेदार को सौंप दिया था।
अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी ने किशोरवय मुन्नी को इस बात के लिए मना लिया कि यदि वह दूसरी शादी करने के लिए तैयार हो जाती है तो उसके तीनों बच्चों की देखरेख की जाएगी। फलक का उपचार 18 जनवरी से एम्स में चल रहा है। (भाषा)