• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुंगेर (भाषा) , मंगलवार, 1 जनवरी 2008 (18:37 IST)

नक्सली हमले में चार जवान शहीद

पुलिस दल भाकपा माओवादियों मौत
बिहार के मुंगेर जिले के रिषीकुंड के समीप आज दोपहर गश्त कर रहे एक पुलिस दल पर भाकपा माओवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सैप के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि बरियारपुर थाना प्रभारी सुरेश सिंह जख्मी हो गए।

पुलिस अधीक्षक शालीन ने बताया कि आज दोपहर रिषीकुंड के समीप पिकनिक मनाने वालों के वेश में घात लगाए करीब 150 भाकपा माओवादियों के सदस्यों ने वहाँ पर गश्त कर रहे पुलिस दल पर अचानक हमला बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सैप के चार जवानों की मौत हो गई जबकि बरियारपुर के थाना प्रभारी सुरेशसिंह जख्मी हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरने वाले सैप जवानों में शौकत अली, दिनेशसिंह, नवीन ठाकुर और आरबी सिंह शामिल हैं। इस हमले में माओवादियों ने पुलिस से चार इनसास राइफलें भी लूट लीं और चलते बने।

शालीन ने बताया कि हमलावर माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर छापामारी शुरू कर दी ई है। उन्होंने बताया कि घायल सुरेशसिंह को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकारी सूत्रों के मुताविक इस हमले में शहीद हए जवानों के आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा दस-दस लाख रुपए मुआबजे के तौर पर दिए जाएँगे।