अधिकारियों ने बताया कि त्राल इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थानीय नेता गुलाम मुहिउद्दीन के घर में ये बंदूकधारी जबरदस्ती घुस गए और अंधाधुंध गोलियाँ बरसाईं। इस गोलीबारी में 53 वर्षीय मुहिउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी हसीना घायल हो गईं। हसीना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद यह राजनीतिक हत्या का यह पहला मामला है। (भाषा)