मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

आम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने के खिलाफ पथराव

आम्बेडकर प्रतिमा
राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र के आम्बेडकर उद्यान में कार्यरत सैकड़ों मजदूर राजस्थान के भरतपुर जिले में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की एक मूर्ति को तोड़ दिए जाने के विरोध में रविवार को सड़कों पर उतर आए और पथराव किया। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और काफी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा।

पुलिस ने बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र में आज लगभग साढ़े ग्यारह बजे आम्बेडकर उद्यान में काम कर रहे राजस्थान के पत्थर कारीगरों और मजदूरों को जब यह पता लगा कि भरतपुर जिले के रायपुरवा गाँव में आम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तो इसके विरोध में वे सड़कों पर उतर आए।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महानिरीक्षक एके जैन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए तथा उत्तेजित लोगों को शांत किया।