पुलिस ने बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र में आज लगभग साढ़े ग्यारह बजे आम्बेडकर उद्यान में काम कर रहे राजस्थान के पत्थर कारीगरों और मजदूरों को जब यह पता लगा कि भरतपुर जिले के रायपुरवा गाँव में आम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तो इसके विरोध में वे सड़कों पर उतर आए।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महानिरीक्षक एके जैन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए तथा उत्तेजित लोगों को शांत किया।