• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: गुवाहाटी (भाषा) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (21:54 IST)

असम में हिंसा, पाँच लोग मरे

असम हिंसा
निचले असम के गोलपारा जिले में बुधवार को बंद के दौरान पुलिस गोलीबारी में पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात पुलिसकर्मियों सहित दस लोग घायल हो गए जिसके बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया और सेना ने कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गैर रभा लोग जिनमें अधिकांशत: मुस्लिम हैं, दक्षिण कामरूप और गोलपारा जिले में सड़कों पर जाम लगाकर आज से 48 घंटे के बंद का आयोजन करने का प्रयास कर रहे थे।

सूत्रों ने कहा कि जब पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो भीड़ ने लखी बाजार में पुलिस पर हँसियों और लाठियों से हमला कर दिया जिसमें लखीपुर पुलिस थाना के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने पुलिस के वाहनों को भी जला दिया।

इस घटना के बाद लखीपुर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया और सेना ने लखीपुर के साथ साथ इससे सटे इलाकों में फ्लैग मार्च किया।