• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 11 youngsters killed as boat capsizes in Wena river near Nagpur
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2017 (11:40 IST)

सेल्फी के चक्कर में डूबे 11 लोग, 2 तैरकर बाहर

सेल्फी के चक्कर में डूबे 11 लोग, 2 तैरकर बाहर - 11 youngsters killed as boat capsizes in Wena river near Nagpur
नागपुर। सेल्फी ने कई लोगों की जान ले ली है लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर के पास वेना डैम में सेल्फी के चक्कर में नाव पलटने का है। बताया जा रहा है कि एक नाव में सवार 11 युवक सेल्फी ले रहे थे। उनमें से कुछ युवक जोश में नाव के एक तरफ आ गए और इसी दौरान नाव पलट गई। नाव के पलटकर डूबने से 8 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवक तैरकर बाहर निकल आए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
 
कहा जा रहा था कि नाव में सवार लड़के सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई। अब तक दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव पर 11 युवक सवार थे।
 
नागपुर देहात के एसपी सुरेश भोयत ने जानकारी दी है कि दो टीमों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लड़के यहां पिकनिक मनाने आए थे। (एजेंसी)