गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal to meet with PM Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (09:13 IST)

पीएम मोदी से आज मिलेंगे केजरीवाल

पीएम मोदी से आज मिलेंगे केजरीवाल - Kejriwal to meet with PM Modi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज दोपहर 12 बजे मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ विवाद, विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की कमी और नौकरशाहों के तबादले और पदस्थापना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं।

सूत्रो ने बताया, 'मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए समय मांगा था और वह प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात में एलजी के साथ खींचतान, बस डिपो, स्कूलों के लिए रियायती दर पर भूमि की खरीद और दिल्ली के हालात पर चर्चा हो सकती है।'

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उस समय उन्हें पीएम से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था।

केजरीवाल ने मोदी से जून में एक खुले पत्र के माध्यम से दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने या पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की अपील भी की थी। (भाषा)