शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shraddha Kapoor goes house hunting
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2015 (17:00 IST)

नए घर की तलाश में श्रद्धा कपूर

नए घर की तलाश में श्रद्धा कपूर - Shraddha Kapoor goes house hunting
फिल्म प्रमोशन और शूटिंग के साथ-साथ श्रद्ध कपूर नया घर भी ढूंढ रही हैं। वे अब अपनी स्पेस चाहती हैं, इसलिए जैसे ही वक्त मिलता है घर की तलाश में जुट जाती हैं। वे अपने माता-पिता के घर के नजदीक ही रहना चाहती हैं इसलिए बांद्रा और जुहू में उनकी तलाश जारी है। कुछ अपार्टमेंट उन्हें पसंद भी आए हैं, लेकिन अंतिम निर्णय उन्होंने नहीं लिया है। इस काम में उनके माता-पिता की मदद कर रहे हैं। 
इस बारे में श्रद्धा कपूर का कहना है 'हां, मैं नए अपार्टमेंट की तलाश में हूं और अपने माता-पिता के घर से ज्यादा दूर नहीं रहना चाहती। कुछ मुझे पसंद आए हैं। मॉम और डैड की मदद से किसी एक को फाइनल करूंगी।'