रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 22 अगस्त 2008 (20:40 IST)

विजेन्दर ने शानदार प्रदर्शन किया-गिल

विजेन्दर ने शानदार प्रदर्शन किया-गिल -
खेलमंत्री एमएस गिल ने बीजिंग ओलिम्पिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत के विजेन्दर कुमार के काँस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने क्यूबा के ताकतवर मुक्केबाज के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

विजेंदर को आज यहाँ मुक्केबाजी 75 मिडिलवेट स्पर्धा में क्यूबा के एमेलियो कोरिया बायेक्स से 5-8 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भारत के लिए इसमें काँस्य पदक पहले ही पक्का हो गए था लेकिन आज इस स्पर्धा में हारने से मुक्केबाजों की चुनौती भी समाप्त हो गई। यह काँस्य देश के लिए मुक्केबाजी में पहला ओलिम्पिक पदक है।

गिल ने कहा मैं इस बात से दु:खी हूँ कि विजेन्दर हार गए लेकिन मैं खुश हूँ कि उन्होंने धैर्यपूर्वक और दिमाग से खेलते हुए क्यूबा के मशहूर मुक्केबाज के सामने चुनौती पेश की।

उन्होंने कहा मैं विजेन्दर को बीजिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ और जल्द ही हम दिल्ली में मिलेंगे।