शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , मंगलवार, 5 अगस्त 2008 (18:09 IST)

पंचाट के फैसले के बाद खेल सकेंगे शटलर

पंचाट के फैसले के बाद खेल सकेंगे शटलर -
जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी रेनर शटलर खेल पंचाट (कैस) के फैसले के बाद बीजिंग में ओलिम्पिक पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे।

कैस ने शटलर की अपील मान ली जिन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) उन्हें बीजिंग में पुरुषों की एकल प्रतियोगिता में जगह दिलवाए।

कैस पेनल ने पाया कि दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी शटलर आईटीएफ में मानदंडों के मुताबिक उन चोटी के खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इन खेलों में खेलने के योग्‍य हैं और जर्मनी की राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति ने अपनी पसंद के खिलाड़ी को जगह देकर भेदभाव किया है।

ओलिम्पिक के टेनिस मुकाबले 8 अगस्त को उद्घाटन समारोह के दो दिन बाद रविवार से शुरू होंगे और 17 अगस्त को खत्म होंगे।