बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , सोमवार, 18 अगस्त 2008 (19:51 IST)

जिम्नास्ट चेन ने रिंग्स स्पर्धा का स्वर्ण जीता

चीन जिम्नास्ट चेन यिबिंग बीजिंग ओलिम्पिक स्वर्ण पदक
चीन के जिम्नास्ट चेन यिबिंग ने आज यहाँ पुरुषों की रिंग्स स्पर्धा में ओलिम्पिक का स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके हमवतन यांग वेई दूसरे स्थान पर रहे।

ओलिम्पिक में पहली बार शिरकत कर रहे वर्ष 2006 और 2007 के विश्व चैम्पियन चेन ने खेलों के महाकुंभ में भी दबदबा कायम करते हुए सोने का तमगा जीता।

चेन ने चीन को जिम्नास्टिक में बीजिंग खेलों का छठा स्वर्ण पदक दिलाया। चेन ने 16.6 अंक जुटाए, जबकि यांग ने 16.425 अंक के साथ रजत पदक जीता। उक्रेन के ओलेक्सांद्र वोरोबियोव (16.325) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।