जिंदगी बचाने के लिए सपना कुर्बान
मुक्केबाजी से जोंग की हो सकती है मौत
बीजिंग। दक्षिण कोरिया के मुक्केबाज बाइक जोंग सुब को ओलिम्पिक पदक हासिल करने का अपना सपना कुर्बान करना पड़ेगा क्योंकि अगर वह मुक्केबाजी करना जारी रखेंगे तो उनकी मौत भी हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार 28 वर्षीय बाइक को अपनी जिंदगी बचाने के लिए ओलिम्पिक से बाहर होने का फैसला करना पड़ा। उन्हें पिछली बाउट में चोट लगी थी, जिससे उनके सीने में दर्द है, इसलिए उन्हें अमेरिका के हराचिक जावाखयान के खिलाफ होने वाले लाइटवेट क्वार्टर फाइनलसे हटने का निर्णय करना पड़ा। बाइक के कोच चुन इन हो ने योनहाप बताया दोनों टीमों और स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों से जाँच पड़ताल के बाद हमें पता लगा कि अब उन्हें मुक्केबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे उनकी जिंदगी को खतरा हो सकता है।उन्होंने कहा कि पिछली बाउट में इस मुक्केबाज के श्वसन तंत्र को नुकसान पहुँचा और अगर वह मुक्केबाजी जारी रखते हैं तो इससे उन्हें जिंदगी को खतरा है। उन्होंने कहा वह मुक्केबाजी करना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें ऐसा करने से रोका। (भाषा)