रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चीनी महिलाएँ टेबल-टेनिस के सेमीफाइनल में

चीनी महिलाएँ टेबल-टेनिस के सेमीफाइनल में -
चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी झांग यिनिंग ने बीजिंग ओलिम्पिक कटेबल-टेनिप्रतियोगितके क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की फेंग तियानवी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अपने सामान्य पैडल के साथ नहीं खेल पाने के बावजूद उन्होंने जीत दर्ज की।

झांग के पैडल को अंपायर ने मानकों को पूरा नहीं करने वाला पैडल बताया। इसके बाद दूसरे पैडल से खेलते हुए उन्होंने तियानवी को मात दी।

इस जीत के साथ ही झांग चीनी टीम की तरफ से सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीन खिलाड़ियों में शामिल हो गईं।