गौड़ा चक्काफेंक क्वालीफायर से बाहर
विकास गौड़ा का बीजिंग ओलिम्पिक में अभियान क्वालीफाइंग राउंड में ही थम गया जब अमेरिका में रहने वाला यह भारतीय चक्काफेंक एथलीट शनिवार को यहाँ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुँच पाया।चार साल पहले एथेंस ओलिम्पिक में भी निराशा झेलने वाले गौड़ा 60.69 मीटर तक चक्का फेंककर ग्रुप-ए में 11वें और कुल 22वें स्थान पर रहे।गौड़ा का आज का प्रदर्शन उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड 64.96 मीटर से भी काफी कम रहा। उन्होंने यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड पिछले साल मई में सालिनास में बनाया था।गौड़ा की शुरुआत काफी खराब रही। पहले प्रयास में 59.58 मीटर की दूरी तय करने के बाद वह दूसरे प्रयास में विफल रहे। उन्होंने अंत में 60.69 मीटर तक चक्का फेंका जो क्वालीफाइंग मार्क से काफी कम था। क्वालीफाइंग मार्क 64.50 मीटर या कम से कम 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था।